अवैध कब्जा क्या होता है Awaidh kabja kya hota hai ?
किसी भी जमीन माकन का कानूनी हकदार ना होते हुए भी जब कोई व्यक्ति किसी की संपत्ति पर अवैध तरीके से अपना हक जमा लेता है तो इसे अवैध कब्जा कहते है Awaidh kabja kahte hai . अवैध कब्जा में जमीन माकन दुकान इत्यादि हो सकता है
अवैध कब्जा से कैसे बचें Awaidh kabja se kaise bachen ?
अपनी संपत्ति का ध्यान रखना जरूरी है और साथ में कब्जा अपने पास रखना बेहद जरूरी है. अगर आपने अपना मकान किराए पर दिया है तो किराएदार को बहुत अधिक समय तक नहीं रहने दें . अपनी खाली पड़ी जमीन अगर किसी को दे रहें है तो उससे अग्रीमेंट जरूर करा लें. अपनी संपत्ति जो कि खाली पड़ी है उसे किसी को उपयोग करने ना दे बाद में उसको लालच हो सकता है और आपकी जमीन खाली करने में आना कानि कर सकता है.
अवैध कब्जा कैसे हटाएं Awaidh kabja kaise hatayen ?
अगर आपकी संपत्ति पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो इस स्थिति में आपको कानूनी सहायता लेनी चाहिए और उस पर एफ आई आर जरूर करना चाहिए. आपको पुलिस या संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए. अगर वहां आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो संबंधित न्यायालय में मामले को लेकर जरूर जायें ताकि अवैध कब्जा खाली हो सके Awaidh kabja khali ho sake ? . इस मामले में CrPC सीआरपीसी की धारा 5 और 6 के तहत संज्ञान लेकर आपकी मदद की जाएगी और कब्जा खाली कराया जायेगा . इस तरह से आप अपनी संपत्ति जिसमें किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है Awaidh kabja kar liya hai उसे वापस ले सकते हैं.इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिससे कि आप अपनी संपत्ति से अवैध कब्जा Awaidh kabja खाली करा सकते है