अब जमीन रजिस्ट्री कैंसिल इस प्रकार होगा

अब जमीन रजिस्ट्री कैंसिल इस प्रकार होगा।यदि आप जमीन रजिस्ट्री को कैंसल कराना चाहते हैं।तो आपको अब क्या करना होगा? कहा जाना होगा।कहाँ आवेदन करना होगा?और वर्तमान में इससे संबंधित क्या कानून है?

रजिस्ट्री कैंसिल कराने के लिए जो नए नियम है।उसके लिये अब अभी क्या करना होगा?और इसका पावर अभी बर्तमान में किसके पास है?अगर कोई भी सेल डीड है आप उसको कैंसिल कराना चाहते हैं तो ये अधिकार अभी वर्तमान में सिर्फ सिविल कोर्ट को है और आपको सिविल कोर्ट में ही केस फाइल करना होगा। अगर आप सेल डीड यानी जमीन रजिस्ट्री को कैंसल कराना चाहते हैं।

  • रजिस्ट्री में अगर किसी प्रकार की त्रुटि हुई है।तो आप उसको रद्द करवा सकते हैं।
  • रजिस्ट्री में अगर किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा हुआ है।तो आप उसको रद्द करवा सकते हैं।
  • अगर आपके हिस्से की जमीन को किसी अन्य हिस्सेदार ने भेज दिया है।तो आप उसको रद्द करवा सकते हैं।
  • अगर रजिस्ट्री करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है।तो आप इस रजिस्ट्री को कैंसल करवा सकते हैं।

अब जमीन रजिस्ट्री कैंसिल इस प्रकार होगा Specific Relief Act 1963 section 31

अब जमीन रजिस्ट्री कैंसल जो है।इसी प्रकार से होगा।आप कोई भी रेजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट कोअगर कैंसिल कराना चाहते हैं। रिलीफ ऐक्ट, 1963 में ऐसा प्रावधान है।कि आप किसी भी प्रकार का।रजिस्टर्ड ग्रिड को।कैंसिल करा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको।में केस फाइल करना होगा।सिविल कोर्ट में केस फाइल कर के आप इसको कैंसिल करा सकते। अगर किसी को प्रॉपर्टी बेचने का अधिकार नहीं है।फिर भी वो।प्रॉपर्टी को बेच दिया। तो आप इस प्रकार का रजिस्टर्ड डीड को कैंसल करा सकता है। 

Leave a Comment