Parivar mai jamin ka batwara kaise karen(परिवार में जमीन का बटवारा कैसे करें)
किसी भी परिवार में सबसे अधिक चिंता का विषय होता है कि परिवार में जमीन का बटवारा कैसे करें आज आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी दूंगा Parivar mai jamin ka batwara kaise kare आज यह सभी परिवार का सबसे बड़ा परेशानी का कारण है बटवारा को लेकर पिता चाचा भाई सभी से किसी ना किसी प्रकार का विवाद होते रहता है इस समस्या के हल के लिए आज इस से जुड़ी सभी समस्या कि जानकारी दूंगा
Jamin ka batwara kaise karen(जमीन का बटवारा कैसे करें)
जमीन का बटवारा दो या दो से अधिक भाइयों के बीच , पिता और बेटे के बीच ,चाचा और भतीजे के बीच या अन्य किसी भी आदमी से हो सकता है अब सवाल उठता है कि jamin ka batwara kaise karen देखें जमीन का बटवारा
1. मौखिक तरीके से भी किया जाता है
2.जमीन का बटवारा मौखिक तौर पर रजिस्टर्ड बटवारा किया जाता है
3.जमीन का बटवारा पंचायत स्तर से भी किया जाता है
4.जमीन का बटवारा कोर्ट से भी किया जाता है
Moukhik tarike se jamin ka batwara kaise karen(मौखिक तरीके से जमीन का बटवारा कैसे करें)
अगर आप जमीन का बटवारा मौखिक तरीके से करते हैं तो इसके लिए आप सिर्फ अपनी संपत्ति को अलग कर पाइए गा लेकिन moukhik tarike se jamin ka batwara karne से अपने नाम पर संपत्ति को दर्ज नहीं कर सकते है संपत्ति आपके पिता माता या कोई पूर्वज के नाम ही दर्ज रहे गा मौखिक तरीके से बटवारा करने से इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा
Jamin ka registered batwara kaise karen(जमीन का रजिस्टर्ड बटवारा कैसे करें)
किसी भी परिवार में एक समय ऐसा आता है कि जमीन का बटवारा करना मजबूरी बन जाता है ऐसे में है सब के मन में यही सवाल आता है कि जमीन का रजिस्टर्ड बटवारा कैसे करें आगर आपको रजिस्टर्ड बटवारा करना है तो आप को एक स्टांप पेपर लेना होगा स्टांप पेपर कितने का लेना है बटवारा करने के लिए इसका पता आप अपने राज्य के अंचल से कचहरी से कर्मचारी या पटवारी से लगा सकते हैं
स्टांप पेपर खरीदने के बाद आप को अपने हिस्से का सभी जमीन को स्टांप पेपर पर चढ़ा दें और उसके साथ सभी जमीन का चोहद्दी भी जरूर डालें jamin ka registered batwara में यह बेहद जरूरी है कि कागज पर जमीन का पोजिशन दर्ज हो ताकि आगे चल कर पोजिशन को लेकर कोई विवाद ना हो दोस्तों जमीन का बटवारा कैसे करें अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है आप स्टांप पेपर पर सब कुछ दर्ज करने के बाद आपने भाईयों से सपोर्ट कराना होगा इस मतलब यह होता है कि आप के भाई को जमीन का रजिस्टर्ड बटवारा से कोई आपत्ति नहीं है फिर आप कागजात को लेकर कर्मचारी या पटवारी के पास जाना होगा फिर आप के राज्य के नियम के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन जमीन का दाखिल खारिज आप के नाम से हो जाए गा
Panchayat aster par jamin ka batwara kaise karen(पंचायत स्तर पर जमीन का बटवारा कैसे करें)
अगर आपको अपने परिवार में सहमति नहीं बन रहा है तो आप पंचायत स्तर पर जमीन का बटवारा कर सकते हैं इसमें आपको ग्राम पंचायत का सहारा लेना पड़ेगा और फिर ग्राम पंचायत के फैसले के अनुसार आपको दस्तावेज तैयार करना होगा जिसमें सभी भाइयों या चाचा के हिस्से की जमीन को स्टांप पेपर पर दर्ज करना होगा और फिर सभी भाइयों का हस्ताक्षर होगा और साथ में साथ में ग्रामपंचायत के सभी पंच और सरपंच का हस्ताक्षर होगा और फिर उस स्टांप पेपर को अपने अंचल के कचहरी में जा कर कर्मचारी या पटवारी से मिलना होगा और अपने दस्तावेज को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से दाखिल खारिज कराना होगा
panchyat aster par jamin batwara karne का ये फायदा है यह है आपके दस्तावेज की मान्यता कोर्ट में भी होगी पंचायत स्तर पर जमीन बटवारा में किसी तरह का धोखा होने कि भी संभावना कम होता है और सभी के सहमति पर सही निर्णय पंचायत स्तर पर जमीन को अलग कर दिया जाता है फिर आप अपना दाखिल खारिज करा कर जमीन का रसीद अलग कटा सकते हैं
Court se jamin ka batwara kaise karen(कोर्ट से जमीन का बटवारा कैसे करें)
किसी भी परिवार में कुछ ऎसे लोग हो जाते है जिनकी नियत ठीक नहीं होती और वह अपना नुकसान कर के भी दूसरों का नुकाना करने के लिए सोचते हैं इस तरह परिवार में बटवारा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसमें सही फैसला यही है कि आप अपने जमीन का बटवारा कोर्ट से ही करें इसमें बहुत सारे लोगों को सबसे जादे समस्या यही होता है कि court se jamin ka batwara kaise karen यह बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि कोर्ट से बटवारा करने के लिए सिविल कोर्ट में पार्टिशन का केश फाइल करना होता है
उसमे आपको एक वंशावली की जरूरत होगी और आप को उन सभी का नाम देना होगा जो उस संपत्ति के हकदार होंगे और फिर उन सभी लोगों को नोटिस किया जाए गा जो उस संपत्ति के हकदार होगें कोर्ट से court se jamin batwara karne का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप को आगे चल कर किसी भी तरह का समस्या को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा कोर्ट से बटवारा करने में आपको कोर्ट से आपके हिस्से को अलग कर उसका डिग्री दिया जाए गा फिर आप उस डिग्री को लेकर अंचल अधिकारी के पास जा कर डिग्री के अनुसार जो आपको कोर्ट से बटवारा करने पर मिला है उस आधार पर अपने जमीन का दाखिल खारिज करा कर उसका रसीद कटा लें
Batwara ka kagaj(बटवारा का कागज)
आपको परिवार में जमीन का बटवारा कैसे करना है यह अच्छे से समझ में आ गया होगा अब यदि आप parivar mai batwara करना चाहते हैं तो आप को बटवारा का कागज जरूर बना लेना चाहिए ताकि आगे चल कर किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं हो batwara ka kagaj बनाते समय सभी हिस्सेदार से स्टांप पेपर पर दस्खत जरूर करा लें ताकि आगे आने वाले समय में किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो जब आप का बटवारा का कागज तैयार हो जाए तो आप उसको अपने कर्मचारी या पटवारी की मदद से ऑनलाइन करा के अपने जमीन का दाखिल खारिज जरूर करा लें दाखिल खारिज कराने के बाद आप bateara ka kagaj के अनुसार अपने हिस्से की जमीन का लगान शुल्क अलग से जमा कर सकते है परिवार में जमीन बटवारा की प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आगे आपको किसी भी तरह का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा