खतियान क्या होता है (Khatiyan kya hota hai)
खतियान एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें जमीन से संबंधित एक व्यक्ति के सभी इंफॉर्मेशन को एक खतियान में रखा जाता है खतियान हमेशा जमीन के सर्वे के बाद बनाया जाता है और जब भी जमीन का सर्वे किया जाता है उसमें वैसे नए लोग जो भूमि को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा खरीदते हैं उन सभी जमीन को नए खतियान बनाकर दर्ज कर दिया जाता है और वह जमीन खातियानी जमीन हो जाता है खतियान को बहुत जगह खतौनी भी कहा जाता है
खतियान या खतौनी में क्या सब दर्ज रहता है(Khatiyan mai kya sab rahta hai)
खतियान में प्रत्येक किसान का नाम पिता का नाम गांव मोहल्ला का नाम मौजा का नाम उसके बाद थाना संख्या तैजी नंबर खाता नंबर खसरा नंबर और उसका रकबा इन सभी का वर्णन खतियान या खतौनी में दिया रहता है किसी भी जमीन का जानकारी इस खतियान में दर्ज रहता है और खतियान पर जिसका नाम रहता है वही उस जमीन का असली मालिक होता है
खतियान कब बनाया गया (Khatiyan kab bnaya gya)
खतियान अंग्रेजों ने बनाया अंग्रेजों ने सभी जमीन का सर्वे कराया और उसमें जिसके पास जो जमीन मौजूद था जिसका किसान उपयोग कर रहा था अंग्रेजो के द्वारा उसको उसका एक खतियान सर्वे करा कर दिया गया जो कि उन्हें 1905 के बाद 1908 ,1911 और 1914 में 14 में सभी को दिया गया जो कि आज भी मान्य है
राज्य सरकार द्वारा खतियान कब बनाया गया (Rajya sarkar dwara khatiyan kab bnaya gya)
राज्य सरकार द्वारा खतियान 1960 के बाद फिर से सर्वे कराकर खतियान बनाया गया और उसमें जो आधार माना गया वह पुराना खतियान को माना गया जो कि जमींदारों को किसानों को अंग्रेजो के द्वारा मिला हुआ था आज जो वर्तमान में मान्य है खतियान वह राज्य सरकार का खतियान है
खतियान के कितने प्रकार होते हैं(Khatiyan kitne prkar ke hote hai)
खतियान के बहुत सारे प्रकार होते हैं उसमें से एक होता है रैयती खतियान, सिकमी खतियान ,मुस्त वाह खतियान, मुक्त तनाजा खतियान ,राज्य सरकार का खतियान और भारत सरकार का खतियान इत्यादि
रैयती खतियान किसे कहते हैं(Rayti khatiyan kise kahte hai)
रैयती खतियान में सामान्य जमींदारों का निजी जमीन का विवरण रहता है उसमें जो जमीन दर्ज रहता है वह भूमि धारियों का निजी संपत्ति होता है इसमें किसी अन्य का कुछ भी हस्तक्षेप नहीं होता है
सिकमी खतियान किसे कहते हैं(Sikmi Khatiyan kya hota hai)
सीखनी खतियान में समानता बटाईदार या ऐसी जमीन जिसको रेंट पर लिया गया हो और उसके एवज में कुछ फसल देने का करार हो इस तरह का जमीन का विवरण सिकमी खतियान में होता है और इस तरह के खतियान को सिकमी खतियान कहते हैं
मुस्त वाहा खतियान किसे कहते हैं(Mustwaha khatiyan kise kahte hai)
मस्त वाह खतियान में इनाम वाले जमीन दान वाले जमीन या किसी तरह के उपहार वाले जमीन का विवरण उस में दर्ज रहता है और इस तरह के खतियान को मूस्त वाह खतियान कहते हैं
मुक्त्त तनाजा खतियान किसे कहते हैं(Mukt tanaja khatiyan kise kahte hai)
मुक्त तनाजा खतियान में जो विवादित जमीन होता है झगड़ालू जमीन होता है जिसका भी फैसला नहीं हुआ है इन सभी टाइप का जो भी जमीन होता है उसको मुक्त तनाजा खतियान में दर्ज किया जाता है
राज्य सरकार का खतियान किसे कहते हैं(Rajyasarkar khatiyan kise kahte hai)
राज्य सरकार का खतियान जो होता है उसमें राज्य सरकार का जो भी जमीन है जैसे कि जंगल नदी बांध जो कि उस राज्य में है परती जमीन लावारिस जमीन इन सब को राज्य सरकार के खतियान में दर्ज किया जाता है
भारत सरकार का खतियान किसे कहते हैं(Bharatsarkar khatiyan kise kahte hai)
भारत सरकार का जो खतियान होता है उसमें भारत सरकार कि जो भी जमीन है जैसे बड़ा जंगल नदी बड़ा बांध पर्वत समुद्री क्षेत्र इन सभी जमीनों का विवरण भारत सरकार के खतियान में दर्ज होता है